Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Delhi: No more weekend curfew in Delhi, DDMA eases Covid-19 restrictions

दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर हुई डीडीएमए की समीक्षा बैठक, वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के लिए ऑड-ईवन नियम खत्म करने का निर्णय गया लिया

Delhi: No more weekend curfew in Delhi, DDMA eases Covid-19 restrictions
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी दिल्ली में अब धीरे-धीरे पाबंदियां हटने लगी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस भी कम आने लगे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, साथ ही बाजारों में लागू ऑड-ईवन की व्यवस्था भी खत्म की जाएगी। गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है। दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे । कोरोना के कारण अभी शादी समारोह में केवल 20 लोगों को ही जाने की इजाजत थी लेकिन डीडीएमए शादी में मेहमानों के शामिल होने की संख्या में छूट देने का एलान कर दिया है। अब शादी में अधिकतम 200 मेहमान शामिल हो सकते हैं। हालांकि, शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राज्य में कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा था कि आज दिल्ली में 5 हजार से कम मामले आएंगे। इसके आलावा राज्य में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से कम रहेगा।

Relates News