Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Uttar Pradesh elections 2022: PM Modi to interact with BJP workers via NaMo app in Varanasi today

पीएम मोदी आज पहली बार वर्चुअल रूप से वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर होगा विशेष ध्यान

कोरोना महामारी के बीच पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअली प्रचार के लिए कमर कस ली है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे। भाजपा कार्यालय की ओर से मिली जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

बता दें की रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बात करेंगे और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देंगे।

Relates News