राजधानी दिल्ली में सोमवार से लगाया गया रात्रि कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार 27 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार के नए आदेश के तहत अब दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक गैर जरूरी कार्यों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लग जाएगा।
बता दें की दिल्ली में आज रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 290 मामले मिले है और एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई।