पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तर पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी हवा के कारण पुरा उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है।
राजधानी दिल्ली मे लगातार दूसरे दिन मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, कच्छ से लेकर तेलंगाना में शीतलहर जारी है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को हवा की गति में कमी आने के कारण ठंड से हल्की राहत मिलेगी।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार घाटी के ऊपरी इलाकों में 23 दिसंबर को हलकी बर्फबारी की संभावना है। 26 दिसंबर से मैदानी सहित पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी की संभावना है।