बिहार में आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा की करेंगे शुरुआत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा की करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से बिहार में समाज सुधार के लिए अभियान चलाने की यात्रा का श्रीगणेश करने जा रहे हैं। हालांकि बिहार में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है लेकिन सरकार समाज में जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चला रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज मोतिहारी से होने जा रही है। 15 जनवरी को पटना में इसका समापन होगा। इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार 16 वर्षों के शासनकाल में 12 यात्राएं कर चुके हैं। इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबंधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे। इसको देखते हुए यह पूरा कार्यक्रम रखा गया है। बता दें कि
समाज सुधार यात्रा के कार्यक्रम बिहार के इन जिलों में होंगे आयोजित:

22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)