Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Omicron Covid Variant: Two cases of Omicron variant detected in Karnataka

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भारत में भी की एंट्री, कर्नाटक में दो केस मिले

Omicron Covid Variant: Two cases of Omicron variant detected in Karnataka

अभी तक विदेशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मिलने की खबरें आ रही थीं लेकिन आज ओमिक्रोन ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। इसी के साथ देश में डर का माहौल और बढ़ गया है। कर्नाटक में दो केस इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें एयरपोर्ट्स पर कोरोना टेस्टिंग और सर्विलांस के उपायों की समीक्षा की जाएगी। कल ही भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों को कड़ा किया है, खास तौर से उन देशों से जहां ओमिक्रॉन केस मिले हैं। अभी तक 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं।

Relates News