
बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े बदमाशों ने जदयू नेता डॉ. धर्मेंद्र कुमार को गोली मार दी जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। अपराधियों द्वारा मारी गई गोली गोली उनकी बांह में फंस गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें की यह घटना पटना के फुलवारीशरीफ की मित्र मंडल कॉलोनी की है। आज सुबह जब डॉ. धर्मेंद्र कॉलोनी में अपनी जमीन देखने गए तब इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वो जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागे। इसी दौरान एक गोली उनकी बांह में लग गई।
इस घटना के बाद आसपास लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जहाँ मौके पर स्थानीय लोगों ने उन्हें फुलवारीशरीफ सीएचसी में भर्ती करवाया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी जमीन फुटेज खंगाली जा रही है।