Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

IND vs NZ T20 Series: India beat New Zealand by 5 wickets, takes 1-0 lead in three match series

दुबई में हार का टीम इंडिया ने हिसाब किया बराबर, जयपुर टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को हराया

पिछले दिनों दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम से कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी भी टूट गई। अब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं ।‌‌ आज टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से अपना हिसाब बराबर कर लिया। जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल ने (70) और मार्क चैपमैन ने (63) रनों की पारी खेली। भारत के लिए आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 165 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 19.4 ओवर के खेल में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।

Relates News