दुबई में हार का टीम इंडिया ने हिसाब किया बराबर, जयपुर टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को हराया
Indian Captain Rohit Sharma scored brilliant 48 against New zealand IND vs NZ: Surya Kumar Yadav is the Man of The Match for his brilliant inning
पिछले दिनों दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम से कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी भी टूट गई। अब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं । आज टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से अपना हिसाब बराबर कर लिया। जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है।
We are off to a winning start! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
The @ImRo45-led #TeamIndia seal a 5⃣-wicket victory in first @Paytm #INDvNZ T20I in Jaipur. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/KXu28GDn3m
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल ने (70) और मार्क चैपमैन ने (63) रनों की पारी खेली। भारत के लिए आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 165 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 19.4 ओवर के खेल में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।
IND vs NZ Paytm T20 series 2021 Playing XI for 1st T20 Match against New Zealand