Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

500 farmers to march to Parliament every day during winter session

Modi Government Underestimated Farmers Unions At Every Step

कृषि आंदोलन के 1 साल होने पर शीतकालीन सत्र कर दौरान रोजाना 500 किसान भवन करेंगे संसद भवन पर मार्च

500 farmers to march to Parliament every day during winter session (Photo by Anindito Mukherjee/Getty Images)

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगभग 1 साल से जारी है। इस बीच कल मंगलवार को सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक हुई, जिसमें इस बैठक में 26 नवंबर को दिल्ली कूच और आंदोलन की नई रणनीति को लेकर अहम फैसले किए गए हैं। किसान संगठन के इस बैठक में फैसला किया गया कि 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रोजाना 500 किसान ट्रैक्टर लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करेंगे। वहीं, आंदोलन की पहली बरसी यानी 25 नवंबर की पूर्व संध्या तक पंजाब और हरियाणा के और किसान दिल्ली की सीमाओं की ओर बढ़ेंगे।

इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम चीन में नहीं रहते कि दिल्ली जाने के लिए हमें परमिशन लेनी पड़ेगी। गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सड़कें खोल दी गई हैं। 26 नवंबर को सभी राज्यों की राजधानियों में किसान प्रदर्शन करेंगे और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रोजाना 500 किसान ट्रैक्टर लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करेंगे।

Relates News