Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

जम्मू कश्मीर के डोडा में मेटाडोर खाई में गिरी, दस लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ एक मेडाटोर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए हैं। इसके अलावा सात लोगों को एयरलिफ्ट करके जम्मू लाया गया है।

बता दें की आज सुबह ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मेटाडोर करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास खाई में जा गिरी। अचानक चीख पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे जहाँ उन्होंने सेना के जवानों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

वहीं इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है और पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

Relates News