पीएम इमरान ने तंज करते हुए कहा- अभी भारत से बात करना उचित नहीं, कल ही हमने उन्हें हराया है

रविवार शाम दुबई में टी-20 वर्ल्ड मं भारत पर मिली शानदार जीत से पाकिस्तान फूले नहीं समा रहा है। रविवार रात से ही पड़ोसी देश में जीत का जश्न जो शुरू हुआ वह आज पूरे दिन चलता रहा। पाक क्रिकेट प्रशंसकों और अवाम ने सड़कों पर आकर मिठाई बांटी और आतिशबाजी की। दूसरी ओर हमारे देश में पाकिस्तान से मिली हार के बाद गुस्से के साथ मायूसी छाई रही। अपनी टीम को मिली जीत पर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान अति उत्साहित होकर भारत पर तंज कसना नहीं भूले। ‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो मुल्कों के आपसी रिश्तों को क्रिकेट में जीत-हार से जोड़ दिया।
इमरान ने कहा कि भारत से फिलहाल किसी तरह की बातचीत के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा, क्योंकि उन्हें कल (रविवार) को ही क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान ने करारी शिकस्त दी है’। यहां हम आपको बता दें कि इमरान इस वक्त सऊदी अरब और यूएई के दौरे पर हैं। रियाद में उन्होंने पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया। इस दौरान वे क्रिकेट को बीच में ले आए। पाक पीएम खान ने कहा कि हमारे पड़ोस में दो बड़े देश और बाजार हैं। अफगानिस्तान के रास्ते हम सेंट्रल एशिया तक पहुंच बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीन से हमारे बेहतरीन रिश्ते हैं। लेकिन, किसी तरह भारत अगर हम भारत से भी अच्छे रिश्ते बना लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा । उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को दुबई में टी-20 वर्ल्ड में भारत और पाक के बीच मैच खेला गया था। पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।