Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

CBSE releases Term-1 date sheet, exams for major subjects

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के पहले टर्म की परीक्षा का यह रहेगा शेड्यूल

CBSE releases Term-1 date sheet, exams for major subjects

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार शाम 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी दी है। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की गई। सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 के लिए निर्धारित है और टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि अब के दसवीं और 12वीं के टर्म-एक परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और न ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। टर्म-1 परीक्षा को लेकर छात्र दबाव में न आयें। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और टर्म-2 परीक्षा लेने के बाद एक साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं कक्षा का सिलेबस दो हिस्सों में बांट चुका है। सीबीएसई के दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में होगी। परीक्षा भी दो सत्रों में ली जाएगी, लेकिन फिर भी बोर्ड छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्टस पर फोकस करेगा।

10वीं का शेड्यूल–

30 नवंबर: सोशल साइंस
2 दिसंबर: साइंस
3 दिसंबर: होम साइंस
4 दिसंबर: गणित
8 दिसंबर: कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर: हिंदी
11 दिसंबर: इंग्लिश

12वीं का शेड्यूल—

1 दिसंबर: सोशियोलॉजी
3 दिसंबर: इंग्लिश
6 दिसंबर : गणित
7 दिसंबर : फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर : बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर : ज्योग्राफी
10दिसंबर : फिजिक्स
11 दिसंबर : साइकोलॉजी
13 दिसंबर : अकाउंटेंसी
14 दिसंबर : केमिस्ट्री
15 दिसंबर : इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर : हिंदी
17 दिसंबर : पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर : बायोलॉजी
20 दिसंबर : हिस्ट्री
21 दिसंबर : कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर : होम साइंस

Relates News