Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

Uttarakhand: Dr Pramod kumar Pathak appointed as higher education director

धामी सरकार ने डॉ प्रमोद कुमार पाठक को बनाया उच्च शिक्षा निदेशक, दो माह से था रिक्त

Uttarakhand: Dr Pramod kumar Pathak appointed as higher education director

धामी सरकार ने डॉ प्रमोद कुमार पाठक को उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात किया है। डॉ पाठक के पदोन्नति के आदेश सोमवार को शासन ने जारी किए। उच्च शिक्षा निदेशक का पद बीती 31 जुलाई को रिक्त हो गया था। इस पद पर वरिष्ठता के नाते डॉ प्रमोद कुमार पाठक को प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया था। बीते दिनों उच्च शिक्षा निदेशक के रिक्त पद के लिए सचिवालय में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक पद पर डॉ पाठक के नाम पर मुहर लग गई थी। सोमवार को शासन ने डॉ पाठक की पदोन्नति के आदेश जारी किए। आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलने वाली डॉ शिवानंद नौटियाल और श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति में भी 6 गुना भारी वृद्धि की है। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद कई मेधावियों को इसका लाभ मिलेगा।

Relates News