Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Kisan Andolan: Farmers block highways, rail tracks; Punjab, Bihar, Delhi-UP traffic affected

किसानों का हल्ला बोल, हरियाणा, पंजाब से लेकर यूपी, बिहार तक असर दिखना शुरू

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी 40 घटक संगठनों से सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक अपने यहां गतिविधियां बंद कराने के लिए जुटने का आह्वान किया है। इस बंद का असर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में देखने के लिए मिल रहा है। बिहार में राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। आंदोलनकारी यातायात को बाधित करवा रहे हैं। बिहार के पटना, वैशाली, आरा, दरभंगा, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों महगठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए है और प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9, NH-24 को जाम कर दिया है। इसके अलावा किसानों ने शंभू बॉर्डर भी जाम कर दिया है। इसके अलावा सोनीपत रेलवे स्टेशन, हरियाणा का फतेहगढ़ रेलवे ट्रैक पर किसानों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है

Relates News