मुख्यमंत्री बनते हैं चरणजीत सिंह चन्नी एक्शन में, राज्य के सभी गरीबों के बिजली बिल माफ करने की घोषणा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी ने आज शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है। जिसके घर में छत नहीं थी, उसे आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया।
Punjab CM Shri Charanjit Singh Channi Ji’s 1st press conference. #कांग्रेस_दे_नाल_पंजाब pic.twitter.com/gkN0tEKB1L
— Punjab Congress (@INCPunjab) September 20, 2021
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिए जाएं। अगर ये कानून वापस नहीं लिए गए तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब के हर परिवार पर फर्क पड़ेगा। पंजाब के किसान को कमजोर नहीं होने देंगे। नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब की जनता के लिए ऐलान किया कि सभी गरीबों के बिल माफ किए जाएंगे, कैबिनेट में इस फैसले को पास कर दिया जाएगा। हर किसी का पुराना बिल माफ कर दिया जाएगा। कांग्रेस हाईकमान ने 18 मुद्दे हमें पंजाब के लिए दिए हैं, हम इसी कार्यकाल में पूरा कर देंगे।
पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के बिजली बिल कटे हुए हैं, उनके सभी कनेक्शनों को बहाल कर दिया जाएगा साथ हीं हड़ताल पर गए हुए सभी कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि उनकी बात मान कर सभी लोग काम पर वापस आ जाएं, कुछ वक्त दें और उनकी चिंताओं को दूर किया जाएगा।
इसके अलावा पंजाब के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्रेटरी को आदेश जारी कर दिया जाएगा, हफ्ते में दो दिन सिर्फ जनता की शिकायत को सुना जाएगा कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों और आम आदमियों को साथ लेकर चला जाएगा और उनकी मुश्किलों को दूर किया जाएगा।