Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Road Accident: More than 25 injured in A Truck Collision In Etawah

Road Accident: More than 25 injured in A Truck Collision In Etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा में गंभीर सड़क हादसा, ट्रक और रोडवेज की बस में टक्कर से चार लोगों की मौत 25 से अधिक यात्री घायल

Road Accident: More than 25 injured in A Truck Collision In Etawah
Road Accident: More than 25 injured in A Truck Collision In Etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ रोडवेज बस की एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई।
इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे बकेवर थाना इलाके के सिक्सलेन हाईवे पर बिजौली गांव से एक किमी दूर कानपुर से इटावा मार्ग पर एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में रोडवेज बस में सवार चार सवारियों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज बस के ट्रक को ओवरटेक करने में बस परिचालक साइड से बस कटती हुई चली गई। बस आगरा फोर्ट डिपो की थी। कानपुर से आगरा जा रही थी। 

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बकेवर थाना पुलिस और डायल 100 पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा। जिसमें से पांच घायलों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें सैफई के मिनी पीजीआई रेफर किया गया।

Relates News