मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की जताई संभावना
देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है। भारी बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त है।
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम मौसम विभाग ने आज मंगलवार को बिहार, यूपी, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। बारिश का यह सिलसिला 26 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।
इसके अलावा राजस्थान में 24 अगस्त से बारिश धीमी पर जाएगी, लेकिन 29 अगस्त से एक नया सिस्टम बनने से राज्य में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। सितंबर के पहले हफ्ते में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है।
वहीं उत्तर पूर्वी भारत, बंगाल के कुछ क्षेत्र और सिक्किम में 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। असम और मेघालय के अधिकांश हिस्सों में भी 25 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार हैं, जबकी यूपी, बिहार और उत्तराखंड में 27 अगस्त तक झमाझम बारिश होगी।