हिमाचल से हरिद्वार जा रही बस पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई, 10 शव बरामद, 40 लोग लापता

हिमाचल में भूस्खलन से रोडवेज बस मलबे में दबी, यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
Himachal Landslide Himachal pradesh Landslide Kinnaur’s Landslide Kinnaur’s Landslide
हिमाचल प्रदेश में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। किन्नौर जिले के नेशनल हाईवे-5 के पास चील जंगल के पास चट्टानें गिरने से उधर से जा रही हिमाचल प्रदेश की रोडवेज बस मलबे में गिर गई। बस में करीब 40 यात्रियों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है । राहत बचाव कार्य जारी है। अभी तक प्रशासन की ओर से मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। चट्टानें गिरने से कई वाहन मलबे में दब गए हैं। बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। प्रशासन द्वारा अब भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। ये बस किन्नौर से शिमला का सफर कर रही थी। अभी भी कुछ पत्थर पहाड़ से गिर रहे हैं, इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कत आ रही है। जो बस मलबे में है, उसके ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी खतरनाक हैं। पहाड़ से कुछ मलबा गिरा था, जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए। एक यात्री बस और अन्य कुछ वाहन मलबे के बीचे आ गए हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन को नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को भी शिमला और चंबा में दो ट्रक खाई में गिर गए थे । हादसे में 10 की मौत और 2 घायल हो गए थे।