Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

कानपुर शहर में हाई अलर्ट जारी, अलकायदा कनेक्शन के बाद कई संदिग्धों को एसटीएफ ने उठाया

News
News
News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को गिरफ्तार हुए अलकायदा के दो आतंकियों के बाद अब एटीएस उसके फरार साथियों की तलाश में जुट गई है और कानपुर में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चला रही है और साथ हीं हाई अलर्ट भी जारी है। इस दौरान जाजमऊ, चमनगंज और बेकनगंज से चार-पांच संदिग्ध पकड़े हैं। पुलिस देर रात तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चेकिंग अभियान चलाती रही है। राज्य के सभी डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की लखनऊ और कानपुर यूनिट ने शहर से चार-पांच संदिग्धों को हिरासत लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कुछ दस्तावेज भी जुटाए गए हैं। लखनऊ के आतंकियों से बरामद मोबाइल में मिले नंबरों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में गिरफ्तार आतंकी कई बार शहर आए हैं और यहां से मोबाइल भी खरीदे हैं। इसके बाद नई सड़क निवासी अपने साथी के साथ मीटिंग भी कीं। इस दौरान कानपुर वाले साथी ने यहां के कई लोगों से उनकी मुलाकात कराई थी। यह वही लोग बताए जा रहे हैं, जिन्हें वह अपने साथ शामिल करना चाहता था। 

Relates News