
मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 7 से 9 जुलाई के बीच बिहार के कई जिलों में 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई को कटिहार, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश के आसार है। 7-8 जुलाई को सुपौल, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बारिश हो सकती है। अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 9 जुलाई को बारिश हो सकती है।
इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में कभी भी बारिश हो सकती है। स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।