Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Uttarakhand: NHAI chairman Sukhbir Singh Sandhu Appointed As Chief Secretary of Uttarakhand

Uttarakhand: NHAI chairman Sukhbir Singh Sandhu Appointed As Chief Secretary of Uttarakhand

धामी के मुख्यमंत्री बनने के दूसरे दिन ओमप्रकाश की हुई विदाई, संधू होंगे नए मुख्य सचिव

Uttarakhand: NHAI chairman Sukhbir Singh Sandhu Appointed As Chief Secretary of Uttarakhand
Uttarakhand: NHAI chairman Sukhbir Singh Sandhu Appointed As Chief Secretary of Uttarakhand

पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद दूसरे दिन ही नौकरशाहों के ट्रांसफर शुरू हो गए। जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के मुख्य सचिव रहे ओमप्रकाश से हुई। सोमवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब सुखबीर सिंह संधू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नए मुख्य सचिव होंगे। राज्य में इस बड़े फेरबदल के बाद अफसरशाही में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नौकरशाहों के तबादले होंगे । यहां हम आपको बता दें कि नए मुख्य सचिव संधू उत्तराखंड सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। संधू इस समय केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया था । सुखवीर सिंह संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। उन्हें सोमवार को केंद्र से कार्यमुक्त कर दिया गया है। सुखवीर सिंह संधू 1988 बैच के आईएएस हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड कैडर के अफसर हैं। अभी फिलहाल ओम प्रकाश की तैनाती कहां होगी इस पर संशय बना हुआ है। 1987 बैच के आईएएस ओमप्रकाश उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं, जो राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कार्यरत रहे हैं। बता दें कि 30 जुलाई 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओमप्रकाश को मुख्य सचिव नियुक्त किया था। इसी साल 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद तीरथ सिंह रावत के कमान संभालने के बाद भी ओमप्रकाश मुख सचिव पद पर बने रहे । लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के दूसरे दिन ही ओमप्रकाश की विदाई हो गई।

Relates News