
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर पानीपत से बिहार जा रही स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 50 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
बता दें की नई दिल्ली के थाना दरबारी कालोनी के बस चालक सुरेंद्र सिंह हरियाणा के पानीपत से स्लीपर बस लेकर बिहार जा रहे थे। बस में बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों के 150 श्रमिक सवार थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम के निकवा टोला प्लाजा के पास रविवार दोपहर करीब ढाई बजे बस डिवाइडर से टकराकर बिजली के पोल तोड़ती हुई सौ मीटर दूर जाकर पलट गई।