
बेंगलुरु में गुरुवार 24 जून को दिन दहाड़े भाजपा की पूर्व पार्षद की सरेआम हत्या कर दी गई ।
बताया जा रहा है कि इस वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ही घर के सामने अंजाम दिया था। पुलिस का अनुमान है कि हत्या की वजह रंजिश हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार , बीबीएमपी की पूर्व भाजपा पार्षद रेखा कादिरेश की गुरुवार को कॉटनपेट में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद रेखा कादिरेश को केंपे गौड़ा आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे रेखा फूड किट बांट रही थीं। उस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर कुछ युवक आए। उन्होंने धारदार हथियार से रेखा पर कई दफा वार किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गईं।
बता दें की 2018 में सात फरवरी को दो युवकों ने रेखा के पति कादिरेश की हत्या कर दी थी। हालांकि, हमलावरों ने बाद में आत्मसमर्पण भी कर दिया था। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, रेखा ने 2015-20 के दौरान एक बार चलवाडिपल्या वॉर्ड का प्रतिनिधित्व किया था।