ब्रिटेन एक बार फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ाया गया

ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़त को। देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को लॉकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को समाप्त करने की अवधि को चार सप्ताह और टाल दी है और इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया। इससे पहले यह पाबंदियां 21 जून को समाप्त होने जा रही थीं।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संबंधी चिंता बरकरार है।
प्रधानमंत्री की इस घोषणा के साथ ही अब ‘फ्रीडम डे’ 19 जुलाई को मनाया जाएगा जो कि लॉकडाउन समाप्त होने की खुशी में मनाया जाना है।
जॉनसन ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह कहा कि अभी थोड़ा और इंतजार करना बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि 19 जुलाई पाबंदियों को समाप्त करने का अंतिम दिन होगा और इसे और विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें की ब्रिटेन में रविवार को कोरोना वायरस के 7490 नए मामले आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी। पिछले हफ्ते मामलों में उससे सात दिन पहले के मामलों की तुलना में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।