Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

COVID19 Vaccine: Bharat Biotech’s Covaxin Set For Trials on Children

Covaxin

कानपुर में होगा 2 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन का दुनिया का पहला ट्रायल

Bihar: Bharat Biotech starts clinical trials of Covaxin on children at AIIMS, Patna
COVID19 Vaccine: Bharat Biotech’s Covaxin Set For Trials on Children

भारत बायोटेक जल्द हीं कोरोना वैक्सीन के नए ट्रायल के लिए तैयार हो चुकी है। भारत बायोटेक ने स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का ट्रायल अब तक 6 से 12 साल और 12 से 18 साल के समूह के बच्चों पर किया है।, लेकिन अब जल्द हीं दो साल से छह साल तक के बच्चों पर दुनिया का पहला ट्रायल कानपुर में किया जायेगा। अभी तक इस आयु वर्ग के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल नहीं हुआ है।
बता दे कि देश कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभावी होने वाली है जिससे देखते हुए देश और विदेश की कई वैक्सीन कंपनियां बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी हऐं, ताकि तीसरी लहर के दौरान उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।
वहीं पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण में नोजल स्प्रे का जिक्र किया गया था, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है की अगले महीने तक कोवैक्सीन की नोजल स्प्रे के रूप में बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी।

Relates News