Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

UEFA Champions League Final: Chelsea beat Manchester City 1-0

चेल्सी बना यूईएफए चैंपियंस लीग का नया चैंपियन, काई हैवर्ट के गोल की बदौलत मैंचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर दूसरा खिताब किया अपने नाम

चेल्सी ने बीते रात पोर्टो शहर में खेले गए यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर चैंपियन्स लीग का अपना दूसरा खिताब जीता।

https://platform.twitter.com/widgets.js


खेल की शुरुआती दौर में दोनों टीमों ने बढ़िया खेल दिखाया, लेकिन पहले हाफ के 42वें मिनट में चेल्सी की तरफ से जर्मन युवा खिलाड़ी काई हैवर्ट (21) ने मेसन माउंट के पास पर मैच का पहला गोल कर अपने 10 करोड़ के ट्रांसफर शुल्क का भुगतान किया। इस गोल के बाद पूरे मैच में चेल्सी ही हावी दिखा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेल्सी के डिफेंडर नगोलो कांते को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले चेल्सी साल 2012 में चैंपियन बनी थी एवं नौ साल के अंतराल पर यह उसका दूसरा खिताब है। वहीं मैनचेस्टर सिटी पहली बार चैंपियन लीग का फाइनल खेल रही थी। मैच के पहले मैंचेस्टर सिटी को फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अंततः पोर्टो शहर में उसे एक बेहद निराशाजनक रात का सामना करना पड़ा जो उनका पहला चैंपियंस लीग फाइनल था।

Relates News