Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

COVID19: 270 doctors have died in the second wave of Coronavirus Pandemic – IMA

270 doctors have died in second wave of Coronavirus Pandemic - IMA

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोविड -19 से अब तक 270 डॉक्टरों की मौत हो गई है: IMA

270 doctors have died in second wave of Coronavirus Pandemic - IMA
270 doctors have died in second wave of Coronavirus Pandemic – IMA

कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में अपना सबकुछ न्योछावर कर मरीजों के साथ हर समय खड़े रहने वाले डॉक्टर खुद को बचाने में असमर्थ होते नजर आ रहे हौं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA के अनुसार देश में महामारी की दूसरी लहर में अब तक कोरोनोवायरस संक्रमण से 270 डॉक्टरों ने दम तोड़ दिया है।
मृत डॉक्टरों की सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल भी शामिल हैं, जिनकी सोमवार को घातक वायरस से मौत हो गई।

दूसरी लहर में मरने वाले डॉक्टरों की सूची में बिहार में सबसे अधिक मामले सामने आए है, यहाँ अब तक 78 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश (37), दिल्ली (29) और आंध्र प्रदेश (22) का स्थान है ।

बता दें की आईएमए कोविड -19 रजिस्ट्री के अनुसार पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भारत में 748 डॉक्टरों ने दम तोड़ दिया था, जबकि वर्तमान लहर में, कम समय में, हमने 270 डॉक्टरों को खो दिया है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल का कहना है की , “महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए और विशेष रूप से सबसे आगे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहद घातक साबित हो रही है।

Relates News