भारतीय रेलवे चलायेगी कोरोना के मरीजों के लिए ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’

देश में बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना मामलों से संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन की हो रही है। न परेशानियों से राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों को ले जाने के लिए “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
इस योजना के तहत ऑक्सीजन सिलिंडर्स या टैंकर का रेलवे परिवहन तो करेगा ही, बल्कि इन्हें जल्दी पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे। यह ट्रेन देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन करेगा।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय रेलवे ने मुसीबत की घड़ी में अपना हाथ बढ़ाया है, इससे पहले रेलवे ने अपने कई एसी कोचों को आईसीयू और आइसोलेशन वॉर्ड्स में तब्दील कर कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आया है।