पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के कमांडर स्तर की बैठक आज , लिए जाएंगे कई फैसले

आज पूर्वी लद्दाख के चुशुल में भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत होने वाली है। यह बातचीत सुबह 10.30 शुरू होने वाली है। इस वार्ता में एजेंडे के तहत गोगरा और हॉट स्प्रिंग से दोनों सेनाओं के पीछे हटने और डेपसांग के जुड़े जटिल मुद्दे पर फैसले लिए जाएंगे। इससे पहले 20 फरवरी को हुए 10वें दौर की बातचीत में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इसके साथ ही पेंगौंग झील से पीछे हटने के बाद की प्रक्रिया के अनसुलझे मसलों पर भी दोनों पक्ष अपनी बात रखेंगे।
बता देंगे की दोनों देश की सेना है अभी आमने सामने नहीं हैं, लेकिन फायरिंग रेंज के आसपास में हैं। तापमान बढ़ने और बर्फ पिघटने के बाद कई संवेदनशील जगहों पर दोनों सेनाएं ऐसी स्थिति में होंगी जहां मामला तनावपूर्ण हो सकता है। आज की बातचीत में गर्मी में दोनों सेनाओं के आपसी तालमेल पर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं।