बिहार के आईआईटी बिहटा के 15 छात्र कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए 41 अन्य छात्र भी किए गए आइसोलेट

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच में बिहार की राजधानी पटना से करीब स्थित आईआईटी बिहटा के 15 छात्रों की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
इन छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईआईटी के पूरे कैंपस में भी हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 15 छात्रों के साथ साथ वार्ड के सभी 41 छात्रों को भी आइसोलेट कर दिया है।
बता दें की कोरोना संक्रमित हुए आईआईटी बिहटा के छात्र होली की छुट्टी में घर गए हुए थे और जब कैंपस लौटे तो उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें से पहले तीन छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
ऐसे में पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आए 41 अन्य छात्रों की भी आरटी-पीसीआर जांच कराई गई। इस जांच में 12 और छात्र कोरोना पॉजिटिव निकल गए।
मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 पॉजिटिव निकले सभी छात्र फाइनल ईयर में हैं।