जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तीन आतंकी ढेर, कई हथियार गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा इलाके में भारतीय सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है।
सूत्रों के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों को यहाँ आतंकियों के होने की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने सर्च अभियान चलाया। ये सभी आतंकी स्थानीय थे और एक तीन मंजिला इमारत में छिपे थे। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा विस्फोटक से इस तीन मंजिला इमारत को उड़ा दिया गया। जिसके बाद तीनों आतंकियों को मारने में सफलता हासिल हुई। सुरक्षाबलों द्वारा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में दो नागिरकों के भी घायल होने की सूचना मिली है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsIn a successful operation at Kakapora #Pulwama, joint team of 182 Bn, 183 Bn, South Kashmir Ops Range QAT @crpfindia & Security Forces neutralised 03 terrorists.
— Kashmir Ops Sector, CRPF (@KOSCRPF) April 2, 2021
Arms & ammunition recovered.@KOSCRPF @ChinarcorpsIA @JmuKmrPolice pic.twitter.com/WyOBGRYby8