Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

कोरोना संक्रमण के बीच आज से हरिद्वार में महाकुंभ का शुभारंभ, श्रद्धालु बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे स्नान

Uttarakhand Government issues SOPs for Kumbh Mela in Haridwar 2021
Uttarakhand Government issues SOPs for Kumbh Mela in Haridwar 2021

हरिद्वार में आज से महाकुंभ-2021 का शुभारंभ हो चुका है। 1 महीने तक तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे। बता देश में एक बार फिर से कोरोना कए बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने ऐतिहात के तौर पर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 12 राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रहेगी। इस दौरान जिले के सभी बॉर्डर और मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं की रैंडम सैंपलिंग करेगा। धर्मशालाओं और होटलों में बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालु नहीं ठहर पाएंगे।
इसके अलावा अतिसंवेदनशील राज्यों से आने वाले परिवारों के एक-दो सदस्यों के रैंडम सैंपल लिए जाएंगे। बॉर्डर पर पॉजिटिव आने पर सभी लोगों को लौटा दिया जाएगा। मेला क्षेत्र में पॉजिटिव मिलने वालों को कोविड केयर सेंटरों में आइसोलेट किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने इसकी जांच के लिए 33 टीमें बनाई हैं। इनमें दस निजी और 23 सरकारी हैं। 10 हजार से अधिक एंटीजन सैंपल रोजाना लिए जाएंगे।

Relates News