
दिनांक- 31 मार्च 2021
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – स्वाती
योग – हर्षण
करण- वणिज
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌷आज का व्रत व विशेष :- श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत ।
🌼दिनमान:- 12 घंटा 04 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:- {दिन का} प्रा. 8:56 से 10:30 एवं 12:01 से 01:34 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.भा. नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
गणेश जी ने स्त्रियों का सैन्य दल बनाए थे ।
🌚 राहु काल :- दिन के 12:02 से 01:35 बजे तक ।
🌺🌼 सुविचार 🌼🌸
अप्रमाद एक परम तत्व है । वह आध्यात्मिक और व्यवहारिक दोनों दृष्टियों से लाभदायी है । गलत कार्यों से बचना व जागरूक रहना अप्रमाद है ।