बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, आग में झुलस कर 6 बच्चों की मौत

बिहार के अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कबैया गांव में आज दोपहर बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ आग से झुलस कर 6 बच्चों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बच्चे झोपड़ी में भुट्टा पका रहे थे, तभी झोपड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैल गई और उन सभी 6 बच्चों की उसमें झुलसकर मौत हो गई। मरने वाले बच्चों की उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच थी।