Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Bihar Tragedy: Six children burnt alive in Araria district

Six children burnt alive in Araria district

बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, आग में झुलस कर 6 बच्चों की मौत

Six children burnt alive in Araria district
Six children burnt alive in Araria district

बिहार के अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कबैया गांव में आज दोपहर बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ आग से झुलस कर 6 बच्चों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बच्चे झोपड़ी में भुट्टा पका रहे थे, तभी झोपड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैल गई और उन सभी 6 बच्चों की उसमें झुलसकर मौत हो गई। मरने वाले बच्चों की उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच थी।

Relates News