Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Indian Railways: Two special trains for Delhi, Patna and Agra from April 1

Indian Railways
Indian Railways
Indian Railways

भारतिय रेलवे ने एक अप्रैल से आगरा, दिल्ली और पटना के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल जारी किया है। एक अप्रैल-2021 से अग्रिम आदेश तक इन ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। इस दौरान इस रेल में सफर करने वाले यात्री 29 मार्च से रिजर्वेशन करा सीटें बुक करा सकते हैं।

पहली स्पेशल ट्रेन (02179) लखनऊ से दोपहर 3:55 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर शाम 5:20 बजे आएगी, आगरा फोर्ट रात 9:49 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर (02180) स्पेशल इंटरसिटी आगरा से सुबह 6:31 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी और दोपहर 12:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 

Relates News