कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर से लग सकता है लॉकडाउन

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
बैठक के बाद सीएम की और लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए गए है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि अगर लोग नहीं मान रहे तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए
साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों के बढ़ने के साथ साथ ज्यादा मौतें होने की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ सुविधाए कम पड़ने लगी है।