आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भीषण सड़क हादसा, टेंपो ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में आज सुबह बेहद दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है। जहाँ बुचिरदीपलेम मंडल के दमरमादुगु में हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंपो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टैंपो में तमिलनाडु के 15 लोग सवार थे, जो श्रीशैलम की यात्रा के दौरान नेल्लोर जा रहे थे।
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दमरमादुगु के पास टैंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में सात की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय जान चली गई। मरने वाले लोगों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच कर रही है।