भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 30 और 31 मार्च को करेंगे ताजिकिस्तान का दौरा

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर 30 और 31 मार्च को ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन के निमंत्रण पर ताजिकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
इस दौरान एस. जयशंकर अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों के संयुक्त निमंत्रण पर 30 मार्च को दुशांबे में अफगानिस्तान पर हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुल प्रक्रिया (होआ-आईपी) के 9वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य देशों के नेताओं से भी जयशंकर के मुलाकात करने की उम्मीद है।