Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

EAM S.Jaishankar to be on a 2-day visit to Tajikistan from 30th March

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 30 और 31 मार्च को करेंगे ताजिकिस्तान का दौरा

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर 30 और 31 मार्च को ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन के निमंत्रण पर ताजिकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
इस दौरान एस. जयशंकर अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों के संयुक्त निमंत्रण पर 30 मार्च को दुशांबे में अफगानिस्तान पर हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुल प्रक्रिया (होआ-आईपी) के 9वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य देशों के नेताओं से भी जयशंकर के मुलाकात करने की उम्मीद है।

Relates News