छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के नक्सल प्रभावित धनोरा क्षेत्र में देर रात नक्सलियों ने एक सड़क के निर्माण में उपयोग में लाए जा रहे ट्रक, रोड रोलर्स और ट्रैक्टर सहित लगभग 11 वाहनों में आग लगा दी। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा था। बीती देर रात नक्सलियों का एक दल वहां पहुंचा और निर्माण स्थल पर रखे वाहनों में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। फिल्हाल इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
