Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Delhi: Diarrhea, Headache And Vomiting Could Also be Signs of Deadly COVID-19

दिल्ली में कोरोना ने फिर बदला अपना रूप, राजधानी के मरीजों में पेट दर्द डायरिया उल्टी जैसे देखे जा रहे हैं लक्षण

देश में कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला आने के बाद अब संक्रमण से पीड़ित मरीजो में इस रोग के लक्षण तेजी से बदल रहे हैं। गला, फेफड़ा और दिमाग के बाद इसका असर पेट पर दिख रहा है।
राजधानी दिल्ली के दो सरकारी अस्पतालों में भर्ती 70 फीसदी कोरोना मरीजों में पेट में दर्द, उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण देखे गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के बदलते स्ट्रेन से अब लक्षणों में भी बदलाव हो रहा है।
दिल्ली में कोरोना के करीब 6.50 लाख मामले का चुके हैं। इनमें से अधिकतर मरीजों में बुखार, सांस लेने में दिक्कत, सूखी खांसी जैसे लक्षण दिखे हैं। करीब 30 फ़ीसदी मरीजों में गंध न सूंघ पाना और खाने का स्वाद न महसूस कर पाना भी लक्षण मिले है और पिछले एक सप्ताह से जो मरीज भर्ती हुए हैं, उनमें से 70 फीसदी में पेट में दर्द, उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण देखे गए हैं। 

Relates News