
दिनांक- 14 मार्च 2021
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – उ.भा.
योग – शुभ
करण- बव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌷आज का व्रत व विशेष:- खरमास आरंभ और षड्शीति संक्रांति ।
🌼दिनमान:- 11 घंटा 25 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:- {दिन का} 10:38 से 01:30 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.भा. नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
राजा रन्तिदेव अड़तालिस दिन तक बिना अन्न जल के थे जब भगवान उनकी परीक्षा लेने आये थे ।
🌚 राहु काल :- दिन के 04:36 से 6:06 बजे तक ।
🌺🌼 सुविचार 🌼🌸
विपत्ति आने पर मनुष्य अपनी जितनी शक्ति को उद्विग्न और अशांत रहकर नष्ट कर देता है, उसका एक अंश भी यदि वह शांत चित्त रहकर कष्टों को दूर करने में व्यय करें तो शीघ्र ही मुक्त हो सकता है ।