दिल्ली कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज अहले सुबह दिल्ली-कानपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहाँ दिल्ली- कानपुर हाईवे पर एक कंटेनर से स्कॉर्पियो कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार नौ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। यह घटना तब हुई जब टूंडला की ओर से झारखंड के नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी। तभी अचानक अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गई जहाँ रामबाग की ओर से आ रहे कंटेनर से जा टकराई।
स्कॉर्पियो में सवार 12 लोग सवार थें। यह हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकाला जा सका।
फिल्हाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।