Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

बिहार भोजपुर में अपराधियों ने पिता और पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर

बिहार के अपराधिक गतिविधियां आजकल चरम सीमा पर है। राज्य के भोजपुर जिले के बड़हरा क्षेत्र के फुहां गांव में सोमवार देर रात हथियार लिए कुछ बदमाशों ने खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहे किसान पिता और दो बेटों को गोली मार दी।
घटना के समय पिता उसके दो पुत्र अपने खेत से ट्रैक्टर पर तिलहन लादकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक दियारा के पास करीब आठ-दस लोग हथियार लेकर वहां आ गए और ट्रैक्टर पर बालू लादकर ले जाने का झूठा आरोप लगाकर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर में बैठे और लोग भाग गए लेकिन पिता और उसके दोनो पुत्र ट्रैक्टर छोड़कर नहीं जाने के कारण घायल हो गए। गोली लगने के बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

Relates News