Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

International Women’s Day 2021: Central to State Government specials gifts to all women

केंद्र से लेकर राज्य सरकारों में महिला दिवस पर महिलाओं को गिफ्ट देने की लगी होड़

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देश और दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल महिलाओं को लेकर बड़े-बड़े वायदे और घोषणा करने में लगे हुए हैं । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के बीच महिलाओं को गिफ्ट देने के लिए होड़ दिखाई दी । सबसे पहले केंद्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है। आज के दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ‘एसआई’ के तहत संरक्षित सभी स्मारकों में महिलाओं का प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है । संस्कृति मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा है कि ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, सूर्य मंदिर, अजंता-एलोरा की गुफा जैसे स्मारकों में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा। उसके बाद राज्य सरकारों ने महिलाओं को लुभाने के लिए अपने-अपने स्टाइल के गिफ्ट देने की घोषणा कर दी । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा एलान किया, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी की महिलाओं के कोविड टीकाकरण के लिए खास इंतजाम किए। इसके अलावा मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा की खट्टर और तेलंगाना की चंद्रशेखर राव की सरकारों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को लोकलुभावन तोहफे दिए । ऐसे ही तमिलनाडु के द्रमुक पार्टी के प्रमुख स्टालिन ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की महिलाओं के लिए अपनी सरकार आने के बाद एक हजार रुपये देने की घोषणा भी की । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने रोडवेज बसों को महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया। प्रदेशभर में आज महिलाएं रात 12 बजे रोडवेज बस में मुफ्त सफर कर सकती हैं। यहां हम आपको बता दें कि राज्य सरकार पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को यह सौगात देती आई है। ऐसे ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने महिला दिवस पर राज्य की महिला कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी देने का एलान किया । यानी आज के दिन तेलंगाना राज्य की महिला कर्मचारी घर पर छुट्टी का आनंद ले रहीं है ।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को दिया अनोखा तोहफा–

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ एक कदम आगे निकल गए । शिवराज ने आज सुबह भोपाल में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर उनके साथ चौपाल भी लगाई । इसके अलावा सीएम चौहान ने तय किया है कि महिला दिवस पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं पर होगी। यानी मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों से लेकर उनके ड्राइवर तक सब महिलाएं नजर आएंगी । वहीं हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विशेष बस चलाने का तोहफा दिया । वहीं दूसरी ओर बजट सत्र के दूसरे चरण में शुरू हुई संसद की कार्यवाही के दौरान महिला सांसदों को पहले बोलने का अवसर दिया गया । संसद में महिला सांसदों ने महिलाओं के हक में आवाज उठाई । महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की गई । यहां हम आपको बता दें कि दुनियाभर में हर साल आठ मार्च को बड़े ही धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने के पीछे का मकसद अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान जताना और समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित करना है । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत हमारे राष्ट्र की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर हमेशा से गर्व करता आ रहा है । यह हमारी सरकार के लिए सम्‍मान की बात है कि हमें विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिल रहा है । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महिला दिवस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि महिलाएं अपने दम पर इतिहास और भविष्य को बना सकती हैं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे । यह हम आपको बता दें कि हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।

Relates News