गुजरात में कोरोना वैक्सीन से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जहाँ कोविड-19 टीके की दोनो खुराक लेने के कुछ ही दिन बाद भी एक स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। यह मामला गांधीनगर जिले के देहगाम तालुका निवासी स्वास्थ्यकर्मी का है। जिसने पहली खुराक 16 जनवरी को और दूसरी खुराक 15 फरवरी को ली थी। उन्हें बुखार आया और उनके लक्षणों की जांच करने पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल कोरोना के लक्षण बेहद कम होने की वजह से स्वास्थ्य कर्मी ने खुद को सेल्फ कारेंटाएन् किया है।
