रैली में शामिल होने के लिए मिथुन चक्रवर्ती और सौरव गांगुली पर भाजपा का दबाव—

रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर होने वाली पीएम मोदी की रैली में पार्टी एक बड़ा एलान कर सकती है । भाजपा चाहती है कि इस रैली में पीएम मोदी के मंच पर सितारों का जमघट लगे । प्रधानमंत्री की रैली में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भाजपा का दबाव बना हुआ है । भाजपा की तरफ से सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने की भरसक कोशिश की जा रही है । दूसरी ओर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की कोशिश हो रही है कि वह भाजपा का दामन थाम लें।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस रैली में सौरव गांगुली ‘दादा’ और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ‘दादा’ भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं । यहां अब आपको बता दें कि मिथुन और गांगुली बंगाल में जनता के बीच बहुत लोकप्रिय हैं । लोग यहां उन्हें दादा कह कर बुलाते हैं । दोनों की बंगाल की जनता में अच्छी पैठ है। भाजपा इनकी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है। मालूम हो कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं । इसके अलावा बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं । भारतीय जनता पार्टी बंगाल चुनाव फतह करने के लिए राज्य के दिग्गज नेताओं व अभिनेताओं को अपने पाले में लाकर अपनी ताकत बढ़ा रही है। पार्टी हाईकमान बंगाल में ‘सोनार बांग्ला’ बनाने के लिए कोई कसर नहीं रखना चाहती है। अब बात करेंगे तो तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की । दीदी पीएम मोदी की रैली को फ्लॉप करने में लगी हुईं हैं । कल जब प्रधानमंत्री कोलकाता में मंच से गरजेंगे तब उसी दौरान ममता बनर्जी भी हुंकार भरेंगी । बंगाल के चुनाव में बीजेपी बढ़त न ले सके, इसलिए सीएम ममता ने भी अपने प्रचार को धार देने के लिए सड़क पर उतरने की तैयारी कर ली है और इसके लिए ममता ने उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी में तृणमूल महिला कार्यकर्ताओं के साथ एलपीजी की बढ़ी कीमतें और महंगाई के मुद्दे पर रैली करेंगी । बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होगा और 27 मार्च को पहले चरण के वोट डाले जाएंंगे। आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा और चुनाव नतीजों का एलान 2 मई को किया जाएगा। बहरहाल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली को लेकर देशभर की निगाहें लगी हैं।