Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Somalia: 20 dead, 30 others injured in a car bomb outside busy restaurant in the Somali capital Mogadishu

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती विस्फोट, 20 से अधिक लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू शुक्रवार देर रात एक आत्मघाती कार बम विस्फोट की घटना सामने आई है।
मोगादिशू के बंदरगाह के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर हुए बम हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोमालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,मोगादिशू के बंदरगाह के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर कार बम धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई।
घटनास्थल के करीब ही रहने वाले निवासी अहमद अब्दुल्लाही ने बताया, ल्युल यमनी रेस्टोरेंट के बाहर एक तेज रफ्तार कार में धमाका हुआ।

Relates News