यूपी के कानपुर देहात के पास भीषण सड़क हादसा,6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में आज सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहाँ कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक मुगल रोड के किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक पे सवार तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग भोगनीपुर से ट्रक पर से आलू बीनने सिरसागंज जा रहे थे। लेकिन तभी मऊखास गांव के निकट चालक के गाना बजाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मुगल रोड के किनारे पलट गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।