Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Uttarakhand travel guidelines: COVID-19 test at borders for people coming from five states

COVID-19 test at borders for people coming from five states

उत्तराखंड में फिर सख्ती, पांच राज्यों से आने वालों लोगों की बॉर्डर पर होगी कोरोना की जांच

COVID-19 test at borders for people coming from five states
COVID-19 test at borders for people coming from five states

देश में कोरोना के केस बढ़ने की वजह से उत्तराखंड में एक बार फिर सख्त नियम लगाए जा रहे हैं । देहरादून प्रशासन ने एक बार फिर बॉर्डर क्षेत्रों में कोरोना जांच के आदेश दिए हैं । पिछले कुछ दिनों से देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसको देखते हुए देहरादून प्रशासन सतर्क हो गया है। आज से आशा रोड़ी बॉर्डर, रेलवे स्टेशन, जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर इन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच जाएगी। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। यहां से आने वाले लोगों की जिले के बॉर्डर पर कोरोना की जांच की जाएगी। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को कोरोना जांच पॉइंट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

Relates News