
🌺 आज का पंचाग🌺
दिनांक- 22 फरवरी 2021
दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – शिशिसुविचारर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- दशमी
नक्षत्र – मृगशिरा
योग – प्रीति
करण- गर
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌹आज का व्रत व पर्व:- गुप्त नवरात्र व्रत पारण व विजया दशमी
🌷आनेवाला व्रत :- भैमी एकादशी सर्वेषां मंगलवार
🌼दिनमान:- 10 घंटा 52 मिनट
🌓अर्धप्रहरा:- प्रातः 07:45 से 9:11 व अपराह्न 2:51 से 4:16 तक
🌞पाक्षिक सूर्य— शतभिषा नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
बाजार में बेकार के पड़े हुए दाने को उञ्छ कहते हैं
🌚 राहु काल :- प्रातः 7:56 से 9:21 बजे तक
🌺🌼 सुविचार 🌼🌺
सद्गुणों की शुरुआत स्वयं से ही करनी होती है, जबतक खुद की उंगली पर कुमकुम नहीं लगेगा, तब तक दूसरे के ललाट पर तिलक कैसे लगा सकते हैं ।